Last Updated: Monday, September 16, 2013, 23:50

चेन्नई : दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने स्कूटर खंड में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए 110 सीसी का ‘ज्यूपिटर’ ब्रांड आज पेश किया। कंपनी के पहले से मौजूद स्कूटर ब्रांडों में स्कूटी पेप, स्कूटी स्ट्रीक और वीगो माडल शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि ज्यूपिटर स्कूटर का पावरट्रेन 5.88 किलोवाट (8बीएचपी) की अधिकतम शक्ति पैदा करता है और इसका माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर का है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 44,200 रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 21:30