Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 19:49
मुंबई : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि 2012-13 में उसका शुद्ध लाभ 33.6 फीसदी बढ़कर 13,917 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी की वार्षिक आय 28.8 फीसदी अधिक 62,989 करोड़ रुपये रही। जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 3,597 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली तिमाही का शुद्ध लाभ 3,551.8 करोड़ रुपये था।
कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी को 2013-14 में भी समान विकास की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि 2013-14 में अधिक अवसर मिलेगा, क्योंकि दुनियाभर में कारोबार की नई कल्पना में प्रौद्योगिकी अधिक भूमिका निभा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 19:49