Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 00:04
मुंबई : देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 49.2 प्रतिशत बढ़कर 3,434 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,301 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उसकी आय 34.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 15,621 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,633.49 करोड़ रुपए रही थी। टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हम विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हासिल की। हमारी सेवाएं ग्राहकों के लिए तर्कसंगत बनी हुई हैं।’
कंपनी ने कहा है कि टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी एस महालिंगम 9 फरवरी, 2013 को सेवानिवृत्त होंगे। फरवरी तक के लिए उपाध्यक्ष (कारोबार वित्त) राजेश गोपीनाथन को कंपनी का डिप्टी सीएफओ नियुक्त किया गया है। तिमाही के दौरान टीसीएस ने 41 नए ग्राहक जोड़े। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 00:04