Last Updated: Friday, December 30, 2011, 12:56
मुंबई : टाटा ग्रुप की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस शुक्रवारको बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। टीसीएस ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया।
बिकवाली दबाव के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 2.81 प्रतिशत टूटकर कई साल के निचले स्तर 692.90 रुपये पर आ गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,26,886 करोड़ रुपये रह गया जो टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण 2,27,282 करोड़ रुपये से कम है।
टीसीएस का शेयर आज 0.35 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1161.25 रुपये प्रति पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान हालांकि, इसमें सुधार था। बीएसई के सेंसेक्स में आज 0.57 प्रतिशत की गिरावट आई। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण के लिहाज से लंबे समय से देश की पहले नंबर की कंपनी बनी हुई है, यह अलग बात है कि कुछ दिन पहले ही आईटी कंपनी इन्फोसिस ने इसे पीछे छोड़ दिया था।
अगस्त माह में कोल इंडिया तथा ओएनजीसी भी कुछ कुछ दिन के लिए देश की सबसे मूल्यवान कंपनियां रहीं। बीता साल 2011 शेयर बाजार के लिहाज से अच्छा नहीं रहा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 18:26