Last Updated: Monday, April 30, 2012, 15:23
मुंबई : एक सप्ताह में दूसरी बार, टाटा समूह की साफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस आज देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई और इसका बाजार पूंजीकरण 2.43 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। टीसीएस ने ओएनजीसी को दूसरे पायदान से बेदखल किया जिसका बाजार पूंजीकरण 2.30 लाख करोड़ रुपये रहा।
इससे पहले, गत 24 अप्रैल को टीसीएस ने ओएनजीसी को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया था। उस दिन, कंपनी का शेयर 13 प्रतिशत उछल गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.44 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 20:53