Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 15:02

वाशिंगटन: भारत को नए माडल के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति से पहले उसकी जांच के दौरान इंजन फेल होने की घटना की पड़ताल कर रहे अमेरिकी विमानन अधिकारियों ने पाया कि विमान का एक ‘फैन-शाफ्ट’ (पंखे की धुरी) टूटी हुई थी।
विमान की जांच कर रहे नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
इन विमानों की भारत को आपूर्ति से पहले हल में ही इनका परीक्षण किया जा रहा था। गड़बड़ी वाला इंजन जीई कंपनी का जीईनेक्स इंजन था जो यह पंखे की धूरी के आगे के सिरे की ओर टूट गया था। एनटीएसबी की जांच, हालांकि जारी है लेकिन उसका कहना है कि फिलहाल इससे सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। यह घटना गत 28 जुलाई की है जब दक्षिण केरोलिना में चार्लस्टोन में डिलीवरी से पहले ड्रीमलाइनर विमान का टैक्सी-परीक्षण किया जा रहा था। इसमें विमान जमीन पर ही चलाया जाता है।
एनटीएसबी ने एक अगस्त को अपने विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच के लिये भेजी थी। एनटीएसबी के इंजिन प्रणाली के विशेषज्ञों सहित संघीय उड्डयन प्राधिकरण, बाइंग और जीई एवियेशन के अधिकारियों ने ओहियो में सिनसिनाटी स्थित जीई कारखाने का दौरा किया और उस इंजिन की जांच की जो उड़ान के दौरान फेल हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 15:02