Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 18:36
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिन्द्रा ने यूबीएस फंड सर्विस (लक्जमबर्ग यूबीएस एफएसएल) के साथ पांच साल का समझौता किया है। समझौते के तहत कंपनी यूबीएस फंड सर्विसेज को आंकड़ों के प्रबंधन के संदर्भ में सेवा देगी।
हालांकि कंपनी ने इस समझौते के संबंध में वित्तीय जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते के तहत टेक महिन्द्रा यूबीएस एफएसएल को प्रतिभूति आंकड़े, कीमत, कारपोरेट कार्रवाई और कर संबंधी आंकड़ों के प्रबंधन के संदर्भ में सेवा देगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 18:36