Last Updated: Friday, March 30, 2012, 11:46
नई दिल्ली : रीयल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ने गुड़गांव जिला अदालत में याचिका दायर कर नॉर्वे की कंपनी टेलिनॉर द्वारा दूरसंचार संयुक्त उद्यम यूनिनॉर से कारोबार अलग करने के मामले में स्थगन की मांग की है।
यूनिटेक की यूनिनॉर में 32.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। यूनिटेक ने पंचाट कानून की धारा 9 के तहत दायर याचिका में कहा है कि टेलिनॉर शेयरधारक करार में उसके अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। टेलिनॉर की यूनिनॉर में 67.25 फीसदी की हिस्सेदारी है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2जी मोबाइल सेवाओं के जो 122 लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनमें यूनिनॉर के भी 22 लाइसेंस हैं। यह याचिका टेलिनॉर को किसी अन्य भारतीय भागीदार के साथ संयुक्त उद्यम लगाने से रोकने के लिए दायर की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 17:16