Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 07:37
मुंबई: 2जी मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशन, यूनिटेक, डीबी रियल्टी और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। जबकि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर के शेयर चढ़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सभी दूरसंचार कंपनियों के 122 टूजी लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। जनवरी, 2008 के बाद कुल 122 लाइसेंस जारी किए गए थे, जिनमें से 85 लाइसेंस मानकों पर खरे नहीं उतरते थे।
रद्द किए गए लाइसेंसों में आइडिया सेल्यूलर के 9, टाटा टेलीकॉम के 3, स्वान टेलेकॉम के 9, लूप टेलीकॉम के 21, वीडियोकॉन के 21 और यूनिनॉर के 22 लाइसेंस शामिल हैं।
ये दूरसंचार कंपनियां बाजार दर पर भुगतान कर इन लाइसेंसों का 4 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा यूनिटेक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दो महीने के अंदर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नई लाइसेंस जारी करने के लिए नए दिशानिर्देशों पर अपनी सिफारिशें पेश करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 13:10