Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 03:36
नई दिल्ली: मोबाइल सेवा कंपनी यूनिनॉर में मुख्य शेयरधारक नार्वे की कंपनी टेलीनॉर ने टू जी मामले में सुप्रीम कोर्ट के के फैसले की पृष्ठभूमि में भारतीय कंपनी में अपने लगभग 72 करोड़ 10 लाख डालर निवेश की राशि को बट्टे खाते में रखने में फैसला किया है।
कंपनी ने कहा है कि इस निवेश को बट्टे खाते में दिखाने का भारत में यूनिनॉर के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसकी मंशा भारत में अपना निवेश सुरक्षित रखने की है।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘टूजी लाइसेंस मामले में हाल के घटनाक्रम के मद्देजनर टेलीनॉर एएसए ने भारत में अपने निवेश के संबंध में 4.2 अरब क्रोन बट्टे खाते में रखने का फैसला किया है।’ कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेखांकन मानक के अनुसार यह कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के के फैसले से जो कंपनियां प्रभावित हुई हैं, उनमें यूनिनॉर भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने 122 टूजी लाइसेंस रद्द कर दिए थे।
First Published: Saturday, February 4, 2012, 09:06