Last Updated: Friday, June 14, 2013, 21:29
नई दिल्ली : सरकार ने नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर को अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है। इस हिस्सेदारी के लिए टेलीनॉर 934 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी।
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि टेलीनॉर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। उद्योग सूत्रों ने बताया कि टेलीनॉर का भारतीय इकाई टेलीविंग्स कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के प्रस्ताव का मूल्य 934 करोड़ रपये बैठता है।
हालांकि, कंपनी ने इस निवेश राशि के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। टेलीनॉर की भारतीय इकाई जो यूनिनॉर के ब्रांड नाम से परिचालन करती है, की मौजूदगी 6 सर्किलों महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित तथा आंध्र प्रदेश में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 21:29