टैबलेट बाजार में एंड्रॉयड की मजबूत पकड़ - Zee News हिंदी

टैबलेट बाजार में एंड्रॉयड की मजबूत पकड़


सैन फ्रांसिस्को : वैश्विक बाजार में पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में जहां लगभग 2.7 करोड़ टैबलेट बिके वहीं एंड्रॉयड की बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 39 फीसदी हो गई।

 

स्ट्रैटजी एनालिस्ट नामक कम्पनी द्वारा कराए गए शोध के अनुसार 2011 की अंतिम तिमाही के दौरान पूरे विश्व में 2.68 करोड़ टैबलेट बिके, जो कि 2010 की समान अवधि से 250 फीसदी अधिक है। 2010 की अंतिम तिमाही में 1.07 करोड़ टैबलेट बिके थे।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पिछले वर्ष की अंतिम तिमाही में टैबलेट के वैश्विक बाजार में एंड्रॉयड की हिस्सेदारी बढ़कर 39 फीसदी हो गई, जबकि 2010 की समान अवधि में यह 29 फीसदी थी। शोध के अनुसार एक साल में एंड्रॉयड आधारित टैबलेट की बिक्री में तीन गुना की वृद्धि हुई है और समीक्षाधीन अवधि में यह बढ़कर 1.05 करोड़ हो गई।

 

टैबलेट बाजार के अगुआ एप्पल ने समीक्षाधीन अवधि में 1.54 करोड़ आईपैड बेचे और इस दौरान बाजार में कम्पनी की हिस्सेदारी 58 फीसदी रही। स्‍ट्रेटेजी एनालिस्ट के निदेशक पीटर किंग ने कहा कि एप्पल ने प्रारंभिक स्तर पर एंड्रॉयड मॉडल के प्रवेश को लेकर व्यक्त की जा रही आशंका को खारिज कर दिया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 16:05

comments powered by Disqus