Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 07:56
मुंबई : सेंसेक्स की शीर्ष सात कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 45,013 करोड़ रुपये घट गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) को इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
सीआईएल का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 13,612 करोड़ रुपये घटकर 2,08,187 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बाद देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,728 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 1,26,593 करोड़ रुपये रह गया।
एफएमसजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 6,763 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 1,86,156 करोड़ रुपये रह गया। एनटीपीसी को सप्ताह के दौरान 6,225 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा और उसका बाजार पूंजीकरण 1,27,722 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 4,404 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,37,879 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसी तरह ओएनजीसी का बाजार मूल्य 3,722 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,22,014 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक को 1,559 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,25,794 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं दूसरी ओर टीसीएस, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 14,709 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,50,152 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इन्फोसिस को 2,547 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 1,40,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 2,031 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और कंपनी का बाजार मूल्य 1,18,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले सप्ताह बुधवार को टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा हासिल किया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले और रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे स्थान पर है। ओएनजीसी तीसरे स्थान पर है। इसके बाद सीआईएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और भारती का नंबर आता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 13:26