टोयोटा करेगी 900 करोड़ का निवेश

टोयोटा करेगी 900 करोड़ का निवेश


नई दिल्ली : जापान की प्रमुख कार कंपनी टोयोटा अगले साल मार्च तक बेंगलूर में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भारत में 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम में कारोबार कर रही है और अगले साल मार्च तक बेंगलूर में अपने संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 3.1 लाख इकाई करेगी। इस संयंत्र की मौजूदा क्षमता 2.1 लाख इकाई है।

टोयोका किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) के उपाध्यक्ष विक्रम किलरेस्कर ने यहां सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबईल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के सालाना सम्मेलन के मौके पर कहा कि हम अगले साल मार्च तक बेंगलूर संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए 900 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 3.1 लाख इकाई हो जाएगी जो फिलहाल 2.1 लाख इकाई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर निवेश और उत्पादन में बढ़ोतरी इनोवा व एटियोस की क्षमता बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 12:04

comments powered by Disqus