टोयोटा ने कोरोला आल्टिस का पेट्रोल संस्करण उतारा

टोयोटा का कोरोला आल्टिस का पेट्रोल संस्करण पेश

टोयोटा का कोरोला आल्टिस का पेट्रोल संस्करण पेशनई दिल्ली: कार कंपनी टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने अपनी लग्जरी सेडान कार कोरोला आल्टिस का सीमित पेट्रोल संस्करण आज पेश किया जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपये है।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने कहा, ‘ भारत में सफलतापूर्वक 10 साल पूरे करने के मौके पर हम पूरी तरह से नयी कोरोला आल्टिस एयरो को लांच करने की घोषणा करते हुए काफी हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पेट्रोल संस्करण में सीमित संख्या में इसे पेश किया है और मांग के आधार पर डीजल संस्करण लाने पर निर्णय किया जाएगा। ‘यह कार आज से कंपनी की डीलरशिप में उपलब्ध रहेगी। सितंबर तक कोरोला आल्टिस एयरो की 500 विशेष कारें सितंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 15:14

comments powered by Disqus