टोयोटा के वाहन 21 सितंबर से 24000 रुपए तक होंगे महंगे

टोयोटा के वाहन 21 सितंबर से 24000 रुपए तक होंगे महंगे

नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज कहा कि वह अपने प्रमुख मॉडलों के दाम 21 सितंबर से 24,000 रपये तक बढाएगी।

कंपनी ने कच्चे माल की लागत बढने तथा रुपये में कमजोरी के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इटिआस, इटिआस लीवा, इन्नोवा तथा कोरोला अलटिस के दाम 1.5 प्रतिशत तक बढेंगे।

इन्नोवा के दाम 7,000 से 11,000 रुपये तक, कोरोला अलटिस के दाम 11,000 से 24,000 रुपये तक बढेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 00:21

comments powered by Disqus