टोयोटा ने पहली छमाही में 49.7 लाख वाहन बेचे

टोयोटा ने पहली छमाही में 49.7 लाख वाहन बेचे

टोक्यो: टोयोटा ने इस साल के पहले छह महीने में दुनियाभर में 49.7 लाख वाहनों की बिक्री की। इस जबरदस्त बिक्री के बल पर जापानी वाहन कंपनी विश्व की अव्वल वाहन कंपनी का खिताब जनरल मोटर्स से छीन सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जापान के पूर्वोत्तर में आई सुनामी और भूकंप से टोयोटा का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस प्राकृतिक आपदा से पहले, कंपनी द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर अमेरिका में 1.4 करोड़ से अधिक वाहनों को वापस मंगाने से उसकी छवि को नुकसान पहुंचा था।

पिछले साल बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी रही जनरल मोटर्स ने अपनी वैश्विक बिक्री के आंकड़े 2 अगस्त को जारी करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 16:58

comments powered by Disqus