Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 15:25

नई दिल्ली : जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी नई कैमरी हाइब्रिड कार पेश की जो देश में निर्मित पहली हाइब्रिड कार है और दिल्ली में इसकी कीमत 29.75 लाख रुपए है।
भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ कंपनी के संयुक्त उद्यम - टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने कहा कि इस वाहन का विनिर्माण कर्नाटक में बेंगलूर के पास बीडाडी संयंत्र में किया जाएगा। टीकेएम ने एक बयान में कहा ‘ भारत नौवां देश है जहां टोयोटा हाइब्रिड वाहन विनिर्माण करती है।’ कैमरी हाइब्रिड में पेट्रोल ईंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों हैं और यह प्रति लीटर 19.16 किलोमीटर का औसत दे सकती है।
इस पेशकश के संबंध में टीकेएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी हिरोशी नाकागावा ने कहा ‘कैमरी हाइब्रिड भारत का पहला स्थानीय तौर पर विनिर्मित हाइब्रिड वाहन है, हमारी कोशिश है कि भारत में सबसे अच्छी प्रौद्योगिकी वाले बेहतरीन वाहन की पेश की जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 15:25