Last Updated: Friday, August 24, 2012, 14:40

नई दिल्ली : जापान की अग्रणी कार विनिर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारत में अपनी कैमरी कार का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 23.8 लाख रुपए से शुरू होगी। टोयोटा इस कार को किर्लोस्कर समूह के साथ बेंगलुरु में स्थापित संयंत्र में आयातित कलपुर्जों को जोड़ तैयार करेगी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के प्रबंध निदेशक हिरोशी नाकागावा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह कैमरी श्रृंखला में सातवीं पीढ़ी की कार है। हम इसे भारत में ही विनिर्माण करेंगे ताकि लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल दुनियाभर में 10 केन्द्रों पर इसका विनिर्माण किया जा रहा है। बेंगलुरु 11वां विनिर्माण केंद्र होगा।
कैमरी 2500 सीसी इंजन और छह गति वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। टीकेएम के उप महाप्रबंधक (विपणन) संदीप सिंह ने कहा, ‘यह वाहन सिर्फ पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध होगी क्योंकि हमारे प्रीमियम श्रेणी में डीजल वाहन नहीं हैं। कैमरी विश्वभर में सिर्फ पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध है।’ कंपनी ने भारत में कैमरी को सर्वप्रथम 2002 में पेश किया तथा और और अब तक करीब 6500 कैमरी कारें बिक चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 14:40