ट्राई ने शुरू की स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया - Zee News हिंदी

ट्राई ने शुरू की स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया



नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दूरसंचार नियामक ट्राई ने 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी और सभी संबंधित पक्षों की राय जानने के लिए परामर्श पूर्व दस्तावेज जारी किया।

 

शीर्ष अदालत ने गुरुवार को एक अहम फैसले में 122 टूजी स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द कर दिए और उसकी नीलामी करने का आदेश दिया। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रधान सलाहकार सुधीर गुप्ता ने बयान में कहा कि केंद्र सरकार के 2011 में किए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए ट्राई नीलामी के जरिए लाइसेंस प्रदान करने तथा 22 सर्विस क्षेत्रों में 2जी बैंड में स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए फिर से सिफारिश देगा।

 

इस मामले में वहीं प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो 3जी बैंड के मामले में किया गया था। ऐसा अनुमान है कि 122 लाइसेंस रद्द होने से 2जी का 536 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खाली होगा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 21:56

comments powered by Disqus