Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 08:00
नई दिल्ली : मीटर टैक्सी, एम्यूजमेंट सुविधाओं, रेलवे की द्वितीय श्रेणी की यात्रा, शर्त और जुआ और लॉटरी पर 12 प्रतिशत का सेवा कर नहीं लगेगा। बजट प्रस्तावों के अनुसार, सेवाओं की ‘निषेधात्मक’ सूची में मनोरंजन समारोह, एम्यूजमेंट सुविधाओं और रेडियो टैक्सी तथा ऑटो रिक्शा से यात्रा शामिल है।
इस सूची में रखी गई सेवाओं को 12 फीसदी के सेवा कर से मुक्त रखा जाएगा। अंत्येष्टिकर्म से जुड़ी सेवाएं भी कर से मुक्त रखी गई हैं। निषेधात्मक सूची से बाहर की सभी सेवाएं सेवा कर के दायरे में होंगी। 2012-13 में सेवा कर से 1.24 लाख करोड़ रुपये वसूल होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने सेवा कर की दर को 10 से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है।
शिक्षा के मामले में सेवा कर स्कूल, विश्वविद्यालय और मान्य व्यावसायिक शिक्षा पर भी सेवा कर नहीं लगेगा। निषेधात्मक सूची में यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि रेल यात्रा सेवा में द्वितीय श्रेणी की यात्रा पर सेवा कर नहीं लगेगा पर एसी और फर्स्ट क्लास में ट्रेन यात्रा के लिए यह कर लागू होगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 13:30