ट्विटर, फेसबुक के जरिए जागरूकता अभियान चलाएगा कंपनी मामलों का मंत्रालय

ट्विटर, फेसबुक के जरिए जागरूकता अभियान चलाएगा कंपनी मामलों का मंत्रालय

नई दिल्ली : आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने के लिए कंपनी मामलों का मंत्रालय ट्विटर, फेसबुक या अन्य ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। मंत्रालय यह कदम ऐसे समय उठाने जा रहा है जबकि आम आदमी को धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं के जरिये चूना लगाया जा रहा है और बहुप्रतीक्षित नया कंपनी कानून लागू करने की तैयारी है।

सूत्रों ने कहा कि कंपनी मामलों का मंत्रालय सोशल मीडिया के जरिये आम जनता को जागरूक करने की योजना बना रहा है। इसके लिए वह ट्विटर या फेसबुक सहित अन्य ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल करेगा। सूत्रों ने कहा कि इसके पीछे विचार यह है कि आम जनता या अन्य अंशधारकों को जागरूक करने के लिए अधिक परिचर्चा की जाए। उनको कारपोरेट गवर्नेंस तथा नियमन के विभिन्न पहलुओं के प्रति बताया जाए। अभी यह प्रस्ताव विचार विमर्श की प्रक्रिया में है और अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

जनता को जागरूक करने के लिए ट्विटर और फेसबुक के अलावा अन्य ऑनलाइन माध्यमों मसलन यू ट्यूब पर छोटी अवधि के वीडियो आदि के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि ये वीडिया किसी विशेष विषय पर होंगे जिसमें उनको स्पष्ट करने का प्रयास किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 17:59

comments powered by Disqus