ट्विटर लाएगी 15 अरब डॉलर का आईपीओ

ट्विटर लाएगी 15 अरब डॉलर का आईपीओ

न्यूयार्क : लोकप्रिय माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर अगले साल की शुरुआत में अमेरिकी बाजार में 15 अरब डॉलर की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाएगी।

ट्विटर ने भारत समेत विश्व भर के उपयोगकर्ताओं को आकषिर्त किया और उम्मीद है कि कंपनी के आय के स्रोतों के कारण उसका बाजार मूल्यांकन बहुत अधिक होगा।

अमेरिका की कारोबारी व वित्तीय अनुसंधान कंपनी प्रिवको ने कहा,‘ट्विटर की 2013 की चौथी तिमाही में आईपीओ के लिए आवेदन और 2014 की पहली तिमाही तक आईपीओ लाने की योजना है।’ प्रिवको की रपट अपने स्रोतो से मिली सूचना पर आधारित है।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी सैम हैमाडे ने कहा,‘ट्विटर, फेसबुक की गलती से सबक लेगी और इसके उलट करेगी। ट्विटर अपने आईपीओ की कीमत आय का तीस गुना यानि 15 अरब डॉलर रखेगी।’ प्रिवको के आकलन के मुताबिक ट्विर की आय इस साल बढ़कर करीब 50 करोड़ डॉलर हो सकती है।

प्रिवको ने कहा कि ट्विटर की आय 2012 में बढ़कर 24.5 करोड़ होने की उम्मीद है जो पिछले साल 8.75 करोड़ डॉलर थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 15:06

comments powered by Disqus