Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 08:56
नई दिल्ली : डाक विभाग ने अपनी आधुनिकीकरण योजना के तहत देशभर में 1,000 आटोमेटेड टेलर मशीनें (एटीएम )स्थापित करने की योजना बनाई है। यह जानकारी संचार एवं आईटी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने दी है।
पायलट ने बीते सप्ताह संसद को बताया, ‘डाक विभाग ने 1,000 एटीएम लगाने का प्रस्ताव किया है और एटीएम की स्थापना के लिए 820 बड़े डाकघरों की पहचान की है। शेष 180 डाकघरों की पहचान परियोजना लागू करने के दौरान की जाएगी।’ सभी राज्यों के मुख्यालय एटीएम स्थापना के लिए चुने गए हैं जिसमें सबसे अधिक 100 एटीएम आंध्र प्रदेश में लगाए जाएंगे, जबकि तमिलनाडु में 92 और उत्तर प्रदेश में 73 एटीएम स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, 61 एटीएम महाराष्ट्र में, 60 एटीएम कर्नाटक में, 51.51 एटीएम केरल और राजस्थान में स्थापित किए जाएंगे। पायलट ने कहा कि डाक विभाग ने आधुनिकीकरण अभियान 24,969 डाकघरों को कंप्यूटरीकृत कर दिया है। डाक विभाग ने 2013 तक अपने सभी 1.55 लाख डाकघरों को कंप्यूटरीकृत करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 14:34