डाकघरों में सोने के सिक्के पर 7 फीसदी की छूट

डाकघरों में सोने के सिक्के पर 7 फीसदी की छूट

डाकघरों में सोने के सिक्के पर 7 फीसदी की छूटनई दिल्ली : भारतीय डाक विभाग ने कहा कि दिल्ली में 28 डाकघर दो नवंबर से 11 नवंबर के बीच सोने के सिक्के की खरीद पर 7 प्रतिशत की छूट देंगे।

डाक विभाग के बयान के अनुसार, त्योहार के दौरान विशेष पेशकश के तहत डाक विभाग ने सोने के सिक्के की खरीद पर छूट देने की घोषणा की है। इसके तहत दिल्ली के चिन्हित डाकघरों में सोने के सिक्के की खरीद पर 7 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि जिन डाकघरों को चिन्हित किया गया है, वे उक्त अवधि तथा दिवाली की पूर्व संध्या पर खुले रहेंगे।

बयान के अनुसार डाकघरों में 0.5 ग्राम, एक ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम तथा 50 ग्राम के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:04

comments powered by Disqus