डालर की तुलना में रुपया 106 पैसे गिरकर ऐतिहासिक गिरावट पर

डालर की तुलना में रुपया 106 पैसे गिरकर ऐतिहासिक गिरावट पर

डालर की तुलना में रुपया 106 पैसे गिरकर ऐतिहासिक गिरावट परमुंबई : डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर लगातार गिरती जा रही है। बुधवार के कारोबार में एक डालर के लिये रुपये की कीमत 106 पैसे लुढ़ककर 60.72 रुपये हो गई। रिजर्व बैंक की रुपये को थामने की कोशिशों के बावजूद यह 60 रुपये से भी नीचे गिरकर अब तक की एतिहासिक तलहटी पर पहुंच गया।

कारोबारियों का कहना है कि भारी पूंजी निकासी तथा आयातकों की मासांत डालर मांग से रुपया लुढ़कता चला गया और भारतीय रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप भी इसे अधिक थाम नहीं सका।

सुबह रपया 59.74 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। भारी डालर मांग के चलते यह 60.76 रुपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंतत: 60.72 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। सोमवार की तुलना में इसमें 106 पैसे की गिरावट रही। इससे पहले एक ही दिन में इससे बड़ी गिरावट 10 जून 2013 को रही थी जब यह 109 पैसे टूटा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों से लगभग 550 करोड़ रपये निकाल लिये। जून माह में अब तक कुल निकासी 9000 करोड़ र रही है। जियोजित कॉमट्रेड के मुख्य मुद्रा रणनीतिक हेमल दोषी ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक शुरआती कारोबार में 59.90 रुपये के स्तर पर 5-10 पैसे के दायरे में चल रहा था। लेकिन जैसे ही रुपये ने 60 के स्तर को छुआ इसमें तेज गिरावट शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तथा रिजर्व बैंक उपायों की घोषणा नहीं करते रपया निकट भविष्य में 62, 62.50 रुपये तक टूट सकता है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 26, 2013, 15:54

comments powered by Disqus