Last Updated: Friday, December 2, 2011, 13:55
मंबई : शेयर बाजारों में तेजी तथा निर्यातकों एवं कुछ कंपनियों द्वारा डॉलर की सतत बिकवाली से रुपया शुक्रवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 51.20 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब रुपये में तेजी दर्ज की गई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे लाभ के साथ 51.40 पर खुला। स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के साथ यह और मजबूत हुआ और अंत में 26 पैसे की तेजी के साथ 51.20 पर बंद हुआ। रुपया कल 74 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 51.46 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजारों में तेजी तथा निर्यातकों एवं कुछ कंपनियों द्वारा डालर की सतत बिकवाली से रुपये की धारणा पर असर पड़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 21:25