Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 10:47

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों तथा नकद आरक्षित अनुपात में 0.25 फीसदी की कटौती से आज अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ 53.49 प्रति डालर पर खुला।
फारेक्स डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की डालर बिकवाली तथा शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी रुपये की धारणा को बल मिला।
कल के कारोबार में रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 53.77 प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 10:43