Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 07:59
मुंबई : वैश्विक बाजारों में डालर की मजबूती तथा बाजार से विदेशी पूंजी निकलने से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 38 पैसे टूटकर सात सप्ताह के निम्न स्तर 50.74 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 52 पैसे टूटकर 50.36:37 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी तथा अन्य एशियाई बाजारों की तुलना में डालर की मजबूती से रुपया कमजोर खुला। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 117.83 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,055.46 अंक पर खुला।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 13:29