Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 22:35

मुंबई : रुपये में गिरावट जारी रही और दोपहर के कारोबार में यह 64.45 रुपये प्रति डालर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया। विदेशों में डालर में मजबूती के साथ स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों की सतत डालर मांग के कारण गिरावट को और बल मिला।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63.45 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला जो गुरुवार को 63.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान दोपहर पौने तीन बजे यह लुढ़कता हुआ 64.45 रुपये प्रति डालर के ऐतिहासिक निम्न स्तर को छू गया। कारोबार के दौरान इसमें 63.10 और 64.45 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार चढ़ाव आया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कल 8,000 करोड़ रपये के बांड पुनखर्रीद सहित नकदी नरम करने के कई उपायों की घोषणा की ताकि अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को पर्याप्त ऋ प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 22:35