Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 05:26
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के बीच डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरावट के साथ 49.64 प्रति डालर पर खुला। डीलरों ने रुपया में गिरावट का श्रेय विदेश में यूरो के मुकाबले डालर में तेजी और स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के रुख को दिया।
कल निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली किए जाने से डालर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 49.46..47 प्रति डालर पर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 10:56