Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 10:52
नई दिल्ली : मीडिया और मनोरंजन कंपनी यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस ने अपने शेयरधारकों से 1100 रुपए प्रति शेयर की दर पर शेयर खरीदने की पेशकश की है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनी वाल्ट डिज्नी यूटीवी साफ्टवेयर कम्यूनिकशेन्स का अधिग्रहण कर रही है।
यूटीवी कम्युनिकेशंस ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वाल्ट डिज्नी बाजार से यूटीवी के शेयरों के गैर-सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया की शुरूआत 6 फरवरी के बाद करेगी। कंपनी ने कहा, ‘खरीदार (वाल्ट डिज्नी कंपनी, दक्षिण पूर्व एशिया) ने तय दाम 1100 रुपए प्रति शेयर को स्वीकार कर लिया है और वह सभी शेयरों का अधिग्रहण इसी मूल्य अथवा इससे कम पर वैध बोली के जरिए करेगी।’
पिछले साल जुलाई में वाल्ट डिज्नी ने अपनी अनुषंगी वाल्ट डिज्नी कंपनी (दक्षिण पूर्व एशिया) के जरिए करीब 2,000 करोड़ रुपए मूल्य के एक सौदे में यूटीवी के आम निवेशकों एवं अन्य प्रवर्तकों से उनके पास पड़े शेयर खरीदने की पेशकश की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 16:22