डीएसएलआर कैमरा की कीमतें बढ़ाएगी कैनन इंडिया

डीएसएलआर कैमरा की कीमतें बढ़ाएगी कैनन इंडिया

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया ने रपये में गिरावट से पड़ रहे प्रभाव को कम करने के लिए अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने की तैयारी की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि मांग में कमी की वजह से वह अपने कारोबार को 25 फीसद की बढ़ोतरी से 2,350 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी।

कंपनी ने पिछले सप्ताह ही अपने डीएसएलआर कैमरा की कीमतें बढ़ाई है और कंपनी अक्तूबर में उपभोक्ता एवं बी2बी उत्पाद वर्गों में और 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। कैनन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने बताया, ‘रुपये में गिरावट के चलते हमारे मार्जिन पर भारी दबाव है। यद्यपि हम दबाव का कुछ हिस्सा झेल चुके हैं। मौजूदा दर पर हमें कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने की जरूरत है।’

कंपनी ने कहा, ‘हम पहले ही अपने डीएसएलआर कैमरा की कीमतें छह प्रतिशत तक बढ़ा चुके हैं।’ पिछले तीन महीने में रुपया 20 प्रतिशत तक कमजोर हो चुका है और पिछले साल की तुलना में इसमें 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। भारत में कैनन का डीएसएलआर कैमरा 29,000 रुपये से लेकर 4.55 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 11:38

comments powered by Disqus