डीजल कारों पर अतिरिक्त कर गलत: पटेल

डीजल कारों पर अतिरिक्त कर गलत: पटेल

नई दिल्ली : भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने डीजल कारों पर अतिरिक्त कर लगाए जाने के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है और इसे एक दोषपूर्ण एवं अनुचित प्रस्ताव की संज्ञा दी है।

पटेल ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी का डीजल कारों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव काफी दोषपूर्ण है। उन्होंने इस तरह के किसी भी कदम को अनुचित बताया है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को भेजे पत्र में पटेल ने कहा, ‘इस तरह का अतिरिक्त शुल्क लगाने से छोटी डीजल कारों के मामले में उत्पाद शुल्क असामान्य तरीके से बढ़ जाएगा। उपभोक्ता की तरफ से इसका प्रतिवाद सुनिश्चित है।’

प्रफुल्ल पटेल ने यह पत्र रेड्डी की उस सिफारिश के संदर्भ में लिखा है जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल कारों पर 1.70 लाख से लेकर 2.55 लाख रुपये का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का सुझाव दिया है ताकि व्यक्तिगत वाहनों में सब्सिडीयुक्त ईंधन के नुकसान की भरपाई की जा सके।

पटेल ने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि आटोमोटिव क्षेत्र विशेष तौर पर डीजल कारों पर ऊंची शुल्क दर लगाने का तर्क पूरी तरह से दोषपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि डीजल वाहनों पर अतिरिक्त शुल्क लगाना मंत्रालय के आटो क्षेत्र के विकास प्रयासों के साथ मेल नहीं खाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 19:41

comments powered by Disqus