डीजल कारों पर उत्पाद शुल्क बढाएं वित्तमंत्री : रेड्डी

डीजल कारों पर उत्पाद शुल्क बढाएं वित्तमंत्री : रेड्डी

डीजल कारों पर उत्पाद शुल्क बढाएं वित्तमंत्री : रेड्डीनई दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर डीजल की कारों पर उत्पाद शुल्क बढाने की मांग की है ताकि इन वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सब्सिडी शुदा ईंधन की पूर्ति की जा सके।
रेड्डी ने पिछले सप्ताह इस बारे में मुखर्जी को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि पेट्रोल व डीजल के दाम में 30.25 रुपए प्रति लीटर का अंतर है जिस कारण डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री अनाप-शनाप बढ़ रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.67 रुपए तथा डीजल की कीमत 40.91 रुपए प्रति लीटर है।

इसके अलावा इन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क की दर में भी 12.72 रुपए प्रति लीटर का अंतर है। पेट्रोल पर 14.78 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल पर 2.09 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 21:33

comments powered by Disqus