Last Updated: Friday, September 14, 2012, 08:54

नई दिल्ली : उद्योग मंडल सीआईआई ने डीजल की कीमत बढ़ाने के सरकार के निर्णय का यह कहते हुए स्वागत किया है कि डीजल मूल्यवृद्धि आवश्यक थी।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, डीजल की कीमतें बढ़ाने और एलपीजी (छह सिलेंडरों तक सीमित करने) पर सरकार का निर्णय आवश्यक था। सीआईआई इस तरह के निर्णय की आर्थिक मजबूरी समझता है।
उन्होंने कहा कि ईंधन सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिहाज से आवश्यक है और इसलिए सीआईआई इस साहसिक निर्णय के लिए सरकार को बधाई देता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 08:54