Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 08:01

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार के पास डीजल मूल्य नियंत्रण मुक्त करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था क्योंकि ऐसा नहीं करने पर देश पर वहीं विपरीत असर पड़ते जिससे यूरोपीय देश गुजर रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते तेल सब्सिडी बोझ के मद्देनजर सरकार यह कदम उठाने का मजबूर थी क्योंकि देश को आर्थिक संकट झेलना पड़ता जो अमेरिका और कई अन्य यूरोपीय देश झेल रहे हैं।’’ दिग्विजय की यह टिप्पणी पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के उस बयान के बाद आयी जिसमें उन्होंने कहा था कि निर्णय पलटने का कोई प्रश्न नहीं नहीं है।
उन्होंने हालांकि डीजल के लिए दोहरी मूल्य नीति का समर्थन किया जो यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को सब्सिडी वाली दर पर डीजल मिले। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 08:01