डीजल मूल्य 45 पैसे बढ़ा, पेट्रोल 25 पैसे घटा

डीजल मूल्य 45 पैसे बढ़ा, पेट्रोल 25 पैसे घटा

डीजल मूल्य 45 पैसे बढ़ा, पेट्रोल 25 पैसे घटानई दिल्ली : तेल विपणन कम्पनियों ने डीजल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर वृद्धि कर दी है, जबकि पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 25 पैसे घटा दी है। एक दिन पहले ही सरकार ने सरकारी तेल विपणन कम्पनियों को एक निश्चित अंतराल पर डीजल मूल्य बढ़ाते रहने की अनुमति दे दी थी। डीजल मूल्य बढ़ाने का फैसला गुरुवार देर शाम लिया गया, जो 17 जनवरी की मध्य रात से लागू हो गया।

गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने डीजल मूल्य को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने की अनुमति दी थी। दिल्ली में डीजल की ताजा कीमत 47.65 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 53.17 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 51.51 रुपये और चेन्नई में 50.68 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पेट्रोल की ताजा दर दिल्ली में 67.26 रुपये प्रति लीटर, मुम्बई में 74.00 रुपये, कोलकाता में 74.72 रुपये और चेन्नई में 70.26 रुपये प्रति लीटर हो गई। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, वीरप्पा मोइली ने गुरुवार को कहा था कि मंत्रिमंडल ने बैठक में तेल विपणन कम्पनियों को डीजल की अपनी दर तय करने का अधिकार दे दिया है। इस कदम से वित्तीय घाटा कम होने का अनुमान है।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक कम्पनियां कीमत में एक बार में एक रुपये से कम की वृद्धि ही कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पहले जून 2010 में पेट्रोल मूल्य को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि तेल विपणन कम्पनियों को कम मूल्य पर डीजल बेचने के कारण अप्रैल से सितम्बर 2012 की अवधि में 52,711 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।

वर्ष 2011-12 में कम्पनियों को 81,192 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और 2010-11 में 34,706 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आखिरी बार डीजल मूल्य सितम्बर 2012 में बढ़ाया गया था, जब इसमें प्रति लीटर 5.63 रुपये की वृद्धि की गई थी। यह रिकार्ड वृद्धि थी। ताजा फैसले के कारण तीन तेल विपणन कम्पनियों-इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम-के शेयरों में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में तेजी देखी गई।

समाचार लिखे जाने तक इंडियन ऑयल के शेयर 10.60 फीसदी तेजी के साथ 349.40 रुपये पर, भारत पेट्रोलियम के शेयर 9.49 फीसदी तेजी के साथ 433.75 रुपये पर और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 5.60 फीसदी तेजी के साथ 363.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 16:18

comments powered by Disqus