डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने का सवाल ही नहीं : मोइली, No question of rollback of diesel price hike: Veerappa Moily

डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने का सवाल ही नहीं : मोइली

डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने का सवाल ही नहीं : मोइलीजयपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने शनिवार को साफ कर दिया कि डीजल के दाम में हाल में हुई वृद्धि को सरकार वापस नहीं लेगी। साथ ही मोइली ने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां डीजल पर नियंत्रण है।

जयपुर में जारी कांग्रेस के चिंतन शिविर से इतर पत्रकारों से बातचीत में मोइली ने कहा,‘कभी-कभी लोग समझते नहीं है। केरोसीन के दाम में हमने वृद्धि नहीं की है क्योंकि यह बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित करता है। जब सब्सिडी युक्त एलपीजी की संख्या बढ़ाने की मांग उठी तो हमने बिना दाम बढ़ाए इसकी संख्या नौ की।’

मंत्री ने कहा,‘विजय केलकर समिति ने सब्सिडी धीरे-धीरे समाप्त करने की सिफारिश की है। राजग के शासन काल से ही डीजल को निंयत्रण मुक्त करने की मांग उठ रही है लेकिन भारत ही एक ऐसा देश है जहां डीजल पर नियंत्रण है।’

मोइली ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे सस्ता डीजल अथवा पेट्रोल भारत में उपलब्ध है। यह तब है जब हम तेल ईंधन 83 प्रतिशत आयात करते हैं। (एजेंसी)


First Published: Saturday, January 19, 2013, 13:41

comments powered by Disqus