Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 03:02
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली में डीजल कार खरीदना गुरुवार 29 सितंबर से महंगा हो गया है
. इसकी वजह है कि राज्य सरकार ने ऐसे वाहनों के लिये पंजीकरण शुल्क में मौजूदा कीमत पर 25 प्रतिशत वृद्धि कर दी है. कम कीमत वाले वाहनों पर पंजीकरण शुल्क में वृद्धि कम से कम 6,000 रुपये होगी जबकि महंगे कारों तथा माल ढोने वाली गाड़ियों के मामले में यह बढ़ोतरी 20,000 से 30,000 रुपया तक हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना औसतन 1,200 से 1400 वाहन पंजीकृत होते हैं. इसमें से करीब 30 प्रतिशत डीजर कार होती हैं. मार्च में बजट पेश करते हुए सरकार ने सभी डीजल वाहनों पर अतिरिक्त कर लगाने का प्रस्ताव किया था. इससे संबंधित फाइल पर लेफ्टिनेंअ गवर्नर तेजेन्दर खन्ना ने दस्तखत कर दिया है.
अधिकारियों के अनुसार जिन डीज़ल वाहनों पर उनकी कुल लागत का 4 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क लगता था, उन पर अब 5 प्रतिशत शुल्क लगेगा तथा जिन गाड़ियों पर शुल्क 7 प्रतिशत लगता था, उन पर अब 8.75 प्रतिशत शुल्क लगेगा. लग्ज़री कारों पर शुल्क की दर मौजूदा 10 प्रतिशत की बजाए 12.5 प्रतिशत होगी.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 08:32