Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 10:27
नई दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशक से मिलेंगे। माल्या संकट में फंसी कंपनी के ताजा हालात की जानकारी महानिदेशक, डीजीसीए को देंगे।
माल्या ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया कि उनकी आज डीजीसीए से बैठक होनी है और वे हालात की जानकारी उन्हें देंगे। अभी इस बात पर भी अटकलें तेज हो गई हैं कि किंगफिशर के लाइसेंस पर भी पुनर्विचार किया जा सकता हैं। यानी कंपनी के आइसेंस पर तलवार लटक रही है।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:06