डेबिट कार्ड से भी अब रुपया खरीद सकेंगे विदेशी

डेबिट कार्ड से भी अब रुपया खरीद सकेंगे विदेशी

मुंबई : मुद्रा विनिमय गतिविधियों को और तार्किक करते हुए रिजर्व बैंक ने अधिकृत मनी चेंजर्स (एएमसी) को अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्डों के बदले विदेशी पर्यटकों को भारतीय रुपया बेचने की अनुमति दे दी है। इससे पहले यह सुविधा केवल अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्डों तक ही सीमित थी।

रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि अधिकृत मनी चेंजर्स विदेशी पर्यटकों-आगंतुकों को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्डों, डेबिट कार्डों के बदले भारतीय रुपया बेच सकते हैं।’ उल्लेखनीय है कि अधिकृत मनी चेंजर्स निवासियों और पर्यटकों को विदेशी मुद्रा विनिमय सुविधाएं उपलब्ध कराने के विशेष उद्देश्य के लिए रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत किए जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 14:04

comments powered by Disqus