Last Updated: Friday, November 16, 2012, 13:42
नई दिल्ली : कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी डेल का शुद्ध लाभ अगस्त-अक्टूनबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 47.5 करोड़ डालर रह गया। पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री में गिरावट आने से कंपनी के मुनाफे में यह कमी आई है।
कंपनी को बीते साल की इसी अवधि में 89.3 करोड़ डालर का शुद्ध लाभ हुआ था। डेल ने एक बयान जारी कर कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय भी 11 प्रतिशत घटकर 13.72 अरब डालर रह गई जो बीते साल की समान तिमाही में 15.36 अरब डालर थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 13:42