Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 15:00
नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार उपकरण कंपनी आईटीआई को फिर से खड़ा करने के लिए 4,156 करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज का कैबिनेट नोट जारी किया है।
डॉट ने पिछले सप्ताह आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के नोट का मसौदा अंतर मंत्रालयी विचार विमर्श के लिए जारी किया। सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पुनर्वास बोर्ड (बीआरपीएसई) ने इस सार्वजनिक उपक्रम के पुनरोद्धार के लिए अपने विचार दिए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने आईटीआई के पुनरोद्धार के लिए कैबिनेट नोट जारी कर विभिन्न मंत्रालयों के विचार मांगे हैं।’ इस बारे में वित्त, गृह, रक्षा और भारी उद्योग मंत्रालयों के अलावा योजना आयोग के विचार मांगे गए हैं। इससे पहले औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्गठन बोर्ड (बायफर) ने इसी महीने कंपनी की पुनरोद्धार योजना को मंजूरी दी थी। सीसीईए की मंजूरी के बाद पुनर्वास पैकेज को क्रियान्वित किया जा सकता है। विनिवेश विभाग भी बायफर के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 15:00