डॉट ने वोडाफोन पर ठोका 1,263 करोड़ रुपए का जुर्माना

डॉट ने वोडाफोन पर ठोका 1,263 करोड़ रुपए का जुर्माना

डॉट ने वोडाफोन पर ठोका 1,263 करोड़ रुपए का जुर्माना नई दिल्ली : वोडाफोन के लिए जुर्माने की दिक्कत दूर होती नहीं दिख रही है। सरकार के साथ कर विवाद में उलझी ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी पर दूरसंचार विभाग (डॉट) ने अपनी आमदनी को कम कर दिखाने के लिए 1,263 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना वित्त वर्ष 2007-08 से 2010-11 के लिए लगाया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन को सोमवार को नोटिस दिया गया है। कंपनी को इसका भुगतान 15 दिन में करने को कहा गया है। प्रत्येक वित्त वर्ष के लिए कंपनी पर कितना जुर्माना लगा है इसका पता नहीं चल पाया है।

दूरसंचार लाइसेंसों के आधार पर दूरसंचार ऑपरेटरों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम इस्तेमाल के लिए भुगतान करना होता। यह राजस्व सिर्फ दूरसंचार सेवाओं से हासिल होता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डॉट ने पाया कि कंपनी का समायोजित राजस्व ठीक नहीं है। वोडाफोन ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया। कंपनी पहले ही सरकार के साथ 11,200 करोड़ रुपये की कर देनदारी विवाद में उलझी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 22:04

comments powered by Disqus