Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 20:35
मुंबई : मई महीने की मुद्रास्फीति में वृद्धि के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच बैंकों और आयातकों की ताजा डालर मांग के कारण रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 55.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 55.75 रुपए प्रति डालर पर खुला जो कल 55.68 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।
मई महीने का मुद्रास्फीति आंकड़ा 7.5 प्रतिशत होने के बाद शेयर बाजार के ही अनुरूप रुपया और गिरावट के साथ 55.89 रुपए प्रति डालर के स्तर को छू गया और अंत में थोड़ा सुधरकर 55.80 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। इस प्रकार यह 12 पैसे अथवा 0.22 प्रतिशत की गिरावट को प्रदर्शित करता है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अनिश्चितता के कारण बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग से मुख्यत: कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। दिन के कारोबार में थोड़े समय के लिए सुधार दर्ज करने की कोशिश करता हुआ रुपया 55.60 रुपए प्रति डालर के स्तर को छू गया लेकिन वह इस गति को अधिक समय तक कायम नहीं रख सका। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 20:35