Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 10:18

मुंबई : अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज रुपया डालर की तुलना में 14 पैसे कमजोर होकर 54.40 रुपये प्रति डालर पर आ गया।
कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और यूरो जोन की अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से रुपये की धारणा भी प्रभावित हुई। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत से भी रुपये में गिरावट आई।
फारेक्स बाजार में कल छोटी इक्विटी कोषों द्वारा डालर बिकवाली से रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 54.26 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। जो आज के शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 54.60 रुपये प्रति डालर पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 10:18