डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत

मुंबई : निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की सतत बिकवाली से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 54.04 रुपये प्रति डालर पर खुला।

विदेश में यूरो की तुलना में डालर में नरमी आने से भी रुपया की धारणा मजबूत हुई। कल रुपया 23 पैसे मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 54.18 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 10:42

comments powered by Disqus