Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 10:18

मुंबई : विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के बीच निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर चार महीने के उच्च स्तर 52.97 प्रति डॉलर पर खुला।
फारेक्स डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली किए जाने और शेयर बाजारों में तेजी के रुख से रुपया की धारणा मजबूत हुई। कल के कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 53.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 10:18