डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूतमुंबई : शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत के बीच निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपया सोमवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 32 पैसे की तेजी के साथ 55.05 पर खुला। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब रुपये में तेजी दर्ज की गई।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 27 पैसे की तेजी के साथ 55.37 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ निर्यातकों की अमेरिकी करेंसी की बिकवाली से रुपये में तेजी आयी। यूनान में सकारात्मक गतिविधियों की खबर से डालर के मुकाबले यूरो में तेजी का रुपये की धारणा पर असर पड़ा।
इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 112.03 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,329.85 अंक पर खुला। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 11:59

comments powered by Disqus